नारी सशक्तिकरण व युवा सम्मेलन का किया गया आयोजन

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण प्रवचन के तीसरे दिन पंडित दीनदयाल नगर स्थित स्वास्तिक लॉन में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया।
इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पराहुपुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख उदय नारायण उपाध्याय ने बताया कि यह हवन पूजन इसलिए कराया गया है क्योंकि वर्तमान समय में मौसम बदल रहा हैं और इसके कारण वायरस का आक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। इस हवन पूजन से वायरस का प्रभाव लोगों पर नहीं होगा ।यही हवन पूजन का उद्देश्य भी था। इसके उपरांत अग्रवाल सेवा संस्थान में नारी सशक्तिकरण एवं युवा सम्मेलन का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए महिलाओं ने अपने सामाजिक कार्यों को सबके सम्मुख रखा । महिलाओं ने मंच के माध्यम से यह बताया कि वह किस प्रकार से वर्तमान दौर में घरों में बच्चों को संस्कारित करती है। इसके अलावा अपने आय व्यय को भी संचालित करती है। इसके लिए वह कुटीर उद्योग की स्थापना करने से भी नहीं चूकती। वही युवा सम्मेलन में भी युवाओं ने समाज में अपनी भूमिका को बताया जानकारी होगी भारतवर्ष युवाओं का देश है और युवा ही हमारे देश की पहचान है युवा संस्कारित हो और आगे बढ़े। युवा सम्मेलन के माध्यम वक्ताओं इस पर चर्चा किया।