सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को दी


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
देश के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को नियमताबाद स्थित बोरी गांव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जानकारी के अनुसार नियमताबाद विकासखंड के बौरी गांव में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को किया गया ।जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सपा कि अभिभावक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव धरातल पर राजनीतिक करते थे । उन्होंने संघर्ष करते हुए अपनी राजनीतिक पहचान बनाई थी। उन्हीं के पद चिन्हों पर हम सभी को चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत कर पुनः केंद्र व राज्य में सपा की सरकार बनानी है ।तभी नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि हम लोग की तरफ से होगी
।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जेपी आंदोलन से निकले हुए एक ऐसे नेता थे जो प्रतिपक्ष को भी सुनते थे ।वर्तमान समय में ऐसी राजनीतिक देखने को नहीं मिलती ।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान ,राजकुमार जयसवाल, अमरनाथ जयसवाल, श्रवण यादव ,आरती यादव ,गार्गी सिंह पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।