RBS में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस


सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क
आज पूरा देश स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ मना रहा है, छात्रों ने जबरदस्त रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया l जैसी की प्रथा सेना व पुलिस में रहती है कि स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को मेडल या प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है, उसी तर्ज का अनुसरण करते हुए सीबीएसई कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आरबीएस प्रमाण पत्र व मेडल देकर संस्था के डायरेक्टर श्री कुमार गौरव, प्रिंसिपल श्रीमती हुमा जैदी व वाइस प्रिंसिपल श्री देवेंद्र मिश्रा जी ने सम्मानित किया l इसी क्रम में थाली मेकिंग, कार्ड मेकिंग, सावन मेहंदी प्रतियोगिता में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के दौरान संस्था के डायरेक्टर कुमार गौरव ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने संस्था में ऐसे ही होनहार विद्यार्थियों का निर्माण करूं जिन पर पूरे देश को गर्व हो l कार्यक्रम का संचालन संस्था के वाइस प्रिंसिपल श्री देवेंद्र मिश्रा व अध्यक्षता प्रिंसिपल श्रीमती हुमा जैदी ने किया l इस अवसर पर मनोज पाराशर, मनोज उपाध्याय, शैलेंद्र, नेहा गिरी, महेंद्र तिवारी, निधि कृष्णकांत, सौरभ, जीशान, रवि, धनंजय, शत्रुंजय, प्रभास, आकाश, अनामिका सिंह रूबी,व सुभाषिनी इत्यादि शिक्षक सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे l