जिलाधिकारी ने किया सुरेश बाबू मिश्रा को सम्मानित


आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसान सम्मान मुहिम की ओर से कृषि विभाग द्वारा किसानों को समर्पित कार्यक्रम में 15 अगस्त 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के अन्नदाता कृषि प्रतिनिधि श्री सुरेश बाबू मिश्रा, पुत्र मुन्नी लाल, ग्राम अटा, विकासखंड भाग्य नगर जनपद औरैया को औद्योगिक फसल उत्पादन के क्षेत्र में व फसल अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार वर्मा (उप कृषि निदेशक), हिमांशु रंजन श्रीवास्तव (उ. स. कृ. प्र. अधिकारी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिलेभर के किसानों और सम्बन्धित अधिकारियों व कई गणमान्य अतिथि और जिले के की सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार मौजूद रहे।
सम्मान प्राप्त कृषि प्रतिनिधि श्री सुरेश बाबू मिश्रा ने सच की दस्तक को बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि सिर्फ़ कोई पेशा या व्यवसाय नहीं है । जैसा कि लोग समझते हैं। कृषि तो एक साधना है जिसे हम किसान लोग आदि काल से करते आ रहे हैं। सीता मैया के पिता राजा जनक भी राजा होते हुए बड़े सम्मान के साथ कृषि करते थे। बस यही सम्मान सभी का कृषि के प्रति बना रहे।बाकि इस सम्मान के लिए में जिलाधिकारी जी और सभी मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं।