पात्र गृहस्थ कार्ड धारक भी आयुष्मान कार्ड से लाभांवित

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चन्दौली आयुष्मान भव एक राष्ट्रव्यापी पहल है,जिसका उद्देश्य जिले के शहर

और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना हैl जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई हैl इस अभियान को 17 सितंबर से लागू किया जाएगाl राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 तारीख को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का शुभारंभ की l
जिला अधिकारी ने कहा कि ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है,जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना हैl
यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जायेगा l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि आयुष्मान भाव के तीन चरणों में आयोजित किये जायेंगे l जिसमें आयुष्मान – आपके द्वार 3.0, एचडब्ल्यूसी और सीएचसी ,पीएचसी आयुष्मान मेलों और हर गांव और पंचायत में आयुष्मान सभाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगीl
सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भव: का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड प्रदान करना हैl जिसमें आभा आईडी उपलब्ध कराना और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थिति, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक और सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना हैl आयुष्मान भव: अभियान स्वास्थ्य विभाग, अन्य सरकारी विभागों और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निर्वाचित निकायों के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों द्वारा चलाया गया एक सहयोगी प्रयास हैl
आयुष्मान आपके द्वार 3.0: इस पहल का उद्देश्य पीएम-जेएवाई योजना के तहत नामांकित शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करना है lऔर यह सुनिश्चित करना कि अधिकाधिक व्यक्तियों की स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध करायी जायेl
एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में आयुष्मान मेले: आयुष्मान भारत- एचडब्ल्यूसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होने वाले इन मेलों से आभा आईडी (स्वास्थ्य आईडी) जारी करने और आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने में सुविधा होगी। वे प्रारंभिक निदान, व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, विशेषज्ञों के साथ टेलीकंसल्टेशन और उचित निदान भी प्रदान करेंगे।
आयुष्मान सभाएं: प्रत्येक गांव और पंचायत में ये सभाएं आयुष्मान कार्ड वितरित करने, एबीएचए आईडी बनाने, और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थितियों, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक (निक्षय मित्र), सिकल सेल रोग, साथ ही रक्तदान और अंग दान अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ अमित दुबे
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को भी योजना से आबद्ध कर दिया गया है जनपद में 44851 परिवारों को इसका लाभ दिया गया है जिसमें कुल 285448 सदस्य हैं।जिन परिवारों में 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं उन सभी परिवारों कोआयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया गया है.आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी अपने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड और आधार कार्ड के साथअपने गांव की आशा, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
अब सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुविधा के लिए आयुष्मान ऐप जारी किया गया है उपरोक्त ऐप से लाभार्थी अपना स्वयं आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं,लाभार्थियों कोआयुष्मान कार्ड बनाने हेतु गूगल प्ले स्टोर में जाकरआयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा और बेनिफिशियरी ऑप्शन का चयन करके अपना कार्ड बनाना होगा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x