बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तीसरे दिन भक्तों की उमड़ी भीड़

0

सच की दस्तक डिजिटल डेस्क वाराणसी

जितेन्द्र मिश्रा (चन्दौली)
अघोरेश्वर बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तीसरे व अंतिम शुक्रवार को अघोरेश्वर पीठ रामगढ़ श्रद्धालुओं का अपार भीड़ शुक्रवार को उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार को अपरान्ह सुदुर क्षेत्रों से ट्रैक्टर  ट्रालियों ,चार पहिया व दो पहिया वाहन तथा पैदल ही बाबा के धाम पर लाखों नर नारी बुढ़े बच्चे, महिलाओ का ताता लग गया जो देर रात्री तक चलता रहा।
बाबा धाम में दर्शन हेतु श्रदालुओ की  लम्बी कतार लगी थी और श्रद्धालुओं के मन में बाबा कीनाराम के दर्शन की आश बधी रही जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे भक्तों

की अपार भीड़ बढ़ती गयी। जिसे वालियन्टरों को नियंत्रण करने में ंकाफी मशक्कत करना पड़ा लेकिन सबसे मजेदार बात तो यह थी कि जैसे ही बाबा कीनाराम के जयकारे लगते थे वैसे ही भीड़ अपने आप नियंत्रित हो जा रही है। जहंा सभी भक्त कतारबद्ध होकर अपने आप बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हुए अपने गनतब्य को लौटते रहे।

प्रातः काल 8बजे से अविनाश सिंह द्वारा मानस पाठ का आयोजन किया ता राकेश तिवारी व ओमप्रकाश तिवारी द्वारा रामायण का पाठ किया गया वही लोकनाथ महाविद्यालय व अमरज्योति सेवा केन्द्र खड़हरा के दृष्टिविहीन बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यकम प्रस्तुुत कर लेोा का मन मोह लिया।


भक्ति संगीत की बही बयार
बाबा कीनाराम के तीन द्विवसीय समारोह के तीसरे अपरान्ह में बाबा धाम पर भव्य संगीत, भक्ति गीत, भजन, लोकगीत कलाकारांे ने प्रस्तुति देकर दर्शाकों को खूब लुभाते रहे ओर दर्शकों की जमकर बाहबाही लूटी। जब कि कलाकारो ने बाबा कीनराम के जीवन वृत्त पर को गीतो के माध्यम से सुनाया वही अन्य कलाकारों ने बाबा जन्मोत्सव पर सोहर गीत गाकर सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने अपने-अपने तरीके से बाबा कीनाराम पर आधारित गीतो को गाकर पूरे दिन समा बाधे रहे। उपस्थित दर्शक भी टस से मस नही हो रहे थे और मन ही मन बाबा कीनाराम के गीतों के माध्यम से उनके भाव में आत्मभूत होकर आनन्दित होते रहे।

झुले व चरखी का बच्चांे ने जमकर उठाया लुफ्त
बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव पर लगने वाले तीन द्विवसीय मेले में लगे झूले तथा चरखियों का बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया तो कही चाट पकौड़े व जलेबी की दुकानों पर भीड़ रही मेले में विभिन्न प्रकार के खिलौने व चायनीज खिलौनो की धूम रही। वही नाना प्रकार के स्वादिष्ट मिठाइयों की दुकाने सजी रही। दर्शको में बच्चे, बुर्जुग, माताए, बहने बाबा के दर्शनोपरान्त मेले का जमकर लुफ्त उठाया तथा साथ चाट पकौड़ी के साथ खिलौने की बच्चे खरीददारी करते रहे।

विद्वानों ने गोष्ठी में बाबा कीनाराम के आर्दशों पर की विस्तृत चर्चा
अघोरश्वर संत सिरोमणी बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली पर शनिवार को अपरान्ह तीन बजे समाज प्रबुद्धवर्ग लोगों द्वारा बाबा कीनाराम के आर्दशों तथा समाज में किए गये सामाजिक उत्थान के प्रयास का विस्तृत वर्णन किया। आनन्द सिंह ने बाबा के अनेक कृतियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके जीवन बृत्तों पर भी चर्चा करते हुए कहा आज बाबा कीनाराम के आर्दशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। तभी बाबा कीनाराम के सच्चे भाक्त की पहचान बन सकेगी और उनकी कृपा उस भक्त पर बनी रहेगी। वही डा0 हसीन, डा0 अनिल यादव, डा0 हसरत जहा ने विचार गोष्ठी में अपने अपने विचार प्रकट किए।

अन्नपूर्णा पण्डाल में तीन दिनों प्रसाद ग्रहण कर रहे लोग
तीन द्विवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर दूर दराज से आये श्रद्धालू भक्त, साधु संतों तथा दर्शकों हेतु भोजन व प्रसाद ग्रहण करने हेतु भव्य पंडाल के बीच अन्नपूर्ण पंडाल में बाबा के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भोजन हेतु एक साथ लगभग दो हजार भक्त जन बैठकर भोजन ग्रहण करते थे। जिसमें दो दर्जन कार्यकर्ता और वालिटिंयर दिन रात अपनी डयूटी पर लगे रहे।
रात्री में बिरहा गीतों का हुआ सूर संग्राम
अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी का 424वें जन्मोत्सव पर भोजपूरी बिरहा गायक रामजनम टोपी वाला व नीतू चंचल लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वही पूरी रात दर्शकों ने जमकर तालियां बटोरी तथा कार्यक्रम के बीच में बाबा कीनाराम के जयकारे लगाकर कलाकारों का उत्साह बर्धन करते रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम व्यावस्थापक मेजर अशोक सिंह, सीताराम यादव, कुलदीप वर्मा, निखिल सिंह, इन्द्रेश सिंह, पंकज पाण्डेय, दिनेश सोनकर, मिथिलेश पाण्डेय, अशोक मौर्या सहित दर्जनेा लोग मौजूद रहे।

यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी
अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थाली पर मनाये जा रहे तीन द्विवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम शुक्रवार को अघोरेश्वर पीठ रामगढ़ श्रद्धालुओं का अपार भीड़ बृहस्पति व शुक्रवार को उमड़ पड़ी। जिससे पूरी तरह से यातायात व्यवस्था चरमरा लोग तीन-तीन, चार-चार घंटे तक जाम के झाम में कराहते रहे। जबकि अगर जिला प्रशासन द्वारा मार्गो का मररम्त करवा कर वन वे करा दिया गया होता तो जाम के झाम से निजात मिल सकती थी लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण लोगों को जाम के झाम से दो चार होना पड़ा।

कंाग्रेेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा दरबार में टेका मत्था
बाबा कीनाराम 424जन्मोत्सव के पावन अवसर कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बाबा कीनाराम में चरणों में शीश नवाकर प्रदेश कुशलता की कामना की। अघोराचार्य बाबा किनाराम शक्तिपीठ रामगढ़, सकलडीहा, चंदौली में दर्शन, पूजन, हवन कर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय नें लोक कल्याण के लिये प्रार्थना किया। साथ में प्रदेश कॉंग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, रामजी गुप्ता, अरूण द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, मधु राय, आनंद शुक्ला, रामानंद यादव, राहुल सिंह भवानी, प्रदीप मिश्रा, मुनीर खान, कुलदीप वर्मा, प्रिंस मिश्रा, राजकिशोर सिंह, औसाफ सिद्दीकी, शाहिद तौसिफ, गंगाराम सहित कंाग्रेस जन मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x