चार शातिर चोरों को मुगलसराय पुलिस नेकिया गिरफ्तार
![](https://www.sachkidastak.com/wp-content/uploads/2023/09/01-1024x558.jpg)
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाइवे पर खड़े भारी वाहनों से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास चोरी के 25 अदद चोरी की मोबाइल बरामद किया। उक्त मामले का खुलासा शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में किया।
इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस द्वारा चन्दासी कोल मंडी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए 3 शातिर चोरों मुगल सराय निवासी अभियुक्त बादल सोनकर, संजय चौहान व वाराणसी निवासी शनी गुप्ता को धर दबोचा। जबकि तीनों की निशानदेही पर मुगलसराय निवासी रतन सोनकर को उसके घर महावलपुर से गिरफ्तार किया गया। बादल सोनकर गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों की निशानदेही पर मुगलसराय पुलिस ने 25 एंडरायड मोबाइल फोन बरामद किए है। अभियुक्तों ने बताया कि तीनों लोग रात मे सड़क के किनारे खड़ी ट्रकों से जिनके ड्राइवर रात में दूर से आने के कारण वाहनों पर ही सो जाते है। उसके बाद चुपके से उनकी मोबाईल व अन्य सामान चुरा लेते थे। इसके बाद चुराये हुए मोबाइलों को रतन सोनकर को सतपोखरी मोड़ स्थित माबाईल की दुकान सस्ते दास में बेच देता। इस बाबत एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान हाइवे के किनारे ढाबों एवं पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों से मोबाइल व सामान चोरी करने वाले चार शातिरों को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से दो दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही की जा रही है।