साधु-संतो को भोजनोपरान्त अंगवस्त्र व द्रव्यदान देकर की गयी विदायी
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली जितेंद्र मिश्र
अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली कीनाराम मठ रामगढ़ में आयोजित तीन द्विवसीय जन्मोत्सव समारोह हर-हर महादेव के जयकरे के साथ शुक्रवार की रात्रि में सम्पन्न हो गया। वही शनिवार को बाबा कीनाराम रामगढ़ मठ में दूर दराज से आये सैकड़ो साधु संतों व अवघड़ सन्यासियों
को भोजन कराकर अंगवस्त्र व द्रव्य दान कर उनकी बिदाई की गयी। चारो तरफ बाबा कीनाराम के उद्घेाष से पूरा वातारण बाबा कीनाराम मय बन गया। बाबा कीनाराम मठ के संरक्षक मेजर अशोक सिंह के तत्वाधान में विदाई की गयी। इस दौरान साधु संत भोजनोपरान्त अंगवस्त्र व द्रव्यदान पाकर प्रफुल्लित हो गये और बाबा कीनाराम के जयकारे लगाने लगे और गले मिलकर सब संतो की जय हो सबका कल्याण हो आर्शिवचन देते हुए अपने-अपने गनतव्य को रवाना हो गये। इस अवसर पर अरूण सिंह, डा0 सूर्यनाथ सिंह, कुलदीप वर्मा, दिनेश सोनकर, केके सिंह, अजीत सिंह, शशिकान्त मिश्र, मिथिलेश सिंह, साीताराम यादव, प्रभुनारायण सिंह लल्ला सहित दर्जनों क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।