बालू प्रकरण के मामले में एसपी ने की कार्रवाई
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली प्रकरण में चंदौली एसपी की कार्रवाई जारी है। थाने के मुख्य आरक्षी राजेश सिंह के निलंबन के बाद थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विवेचना सेल और 112 के प्रभारी रहे संतोष सिंह सैयदराजा के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं। जिसके बाद एसपी की कार्रवाई लगातार जारी है।
दरअसल दो दिन पूर्व बालू लदे ट्रकों से वसूली से जुड़ा आडियो वायरल हुआ था। जिसमें थाने का चर्चित सिपाही राजेश सिंह ट्रको को छोड़ने के एवज में 10 से 20 हजार रुपये प्रति ट्रक वसूली की बात करता सुना गया। आडियो वायरल होते ही एसपी अंकुर अग्रवाल ने भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले में काफी संजीदगी दिखाई और तीन सिपाहियों को सैयदराजा से हटाकर चकरघट्टा भेज दिया। इसके बाद में सीओ सदर की जांच के आधार पर वसूली प्रकरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुख्य आरक्षी राजेश सिंह को निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। आखिरकार सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह भी एसपी की कार्रवाई के जद में आ गए और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। संतोष सिंह को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी के लगातार एक्शन से लापरवाह पुलिसकर्मी सकते में हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ट्रकों से अवैध वसूली से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने पर सैयदराजा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। भ्रष्टाचार या लापरवाही पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।