Asi की रिपोर्ट आई सामने ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर होने का मिला पुख्ता सबूत

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
ए एस आई द्वारा कोर्ट में पेश किए सबूत के आधार पर यह पता चला है कि ज्ञानवापी मस्जिद में पश्चिमी दीवार मंदिर की दीवार 32 प्रमाण मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद के पहले भव्य मंदिर था।इनमे 32 शिलालेख मिले है जो हिंदू मंदिर के प्रमाण है । मौजूदा ढांचे के पहले मंदिर था मंदिर के पिलर पर दोबारा हुआ इस्तेमाल किए गया था।
ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने गुरुवार को दावा किया कि ‘मौजूदा ढांचे से पहले मंदिर था. ज्ञानवापी मस्जिद की पश्चिमी दीवार मंदिर का अवशेष है. पिलर भी मंदिर के थे जिन्हे दोबारा इस्तेमाल किया गया है. मंदिर के अवशेष देवनागरी, ग्रंथा तेलगु आदि के मिले हैं. रुद्र और जनार्दन आदि देवता के चिह्न मिले हैं।
जैन ने दावा किया, ‘मस्जिद में एक जगह लिखा है महामुक्ति मंडप, ये साफ संकेत हैं. 32 ऐसी जगह हैं जो मंदिर की थीं।ज्ञानवापी परिसर में खंभे हिन्दू मंदिर के हैं।एक पिलर में 1669 उसको दोबारा से इस्तेमाल किया गया। तहखाना में मंदिर के साक्ष्य मिले हैं। पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का स्ट्रक्चर है । औरंगजेब के आदेश पर मंदिर तोड़ा गया। हिंदू मंदिर के अवशेष को कथित मस्जिद बनाने में इस्तेमाल किया गया।