सैयदराजा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में धूमधाम से बना गणतंत्र दिवस समारोह
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी के नेतृत्व में झंडारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम की बड़ी मनमोहक प्रस्तुति रही। सबसे पहले प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी ने विद्यालय प्रांगण में झंडा फहराया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी के द्वारा मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
दीप प्रज्ज्वलन के बाद मंगलाचरण की परंपरा का सम्मान करते हुए साक्षी व शिवानी द्वारा वैदिक मंगलाचरण की संस्कृत में प्रस्तुति दी गई । इसके उपरांत सरस्वती- वंदना गायन रंभा ,पायल,सना परवीन द्वारा प्रस्तुत किया गया।इसके बाद ‘वंदे मातरम् गीत पर स्नेहा तिवारी ने एकल शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।
इसके बाद शिवानी तिवारी ने संस्कृत में भाषण दिया। इसी क्रम में सपना ने हिंदी में भाषण सबके सामने प्रस्तुत किया। इसी क्रम में ‘जान से बढ़कर प्यार हमें है वतन’ पर भावपूर्ण कव्वाली प्रस्तुत किया गया। इसमें शिवानी, प्रगति, श्वेता शिवानी पांडेय,रानी, आस्था,खुशी, महिमा, पूर्णिमा, दिव्या, नासरीन व गुलप्सा ने भाग लिया।
इसके बाद खुशबू ने इंग्लिश स्पीच के माध्यम से अपने विचार को सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत पर स्नेहा तिवारी द्वारा एकल शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न विधाओं को मिलाकर प्रस्तुत किया गया । इस गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में ज्योति ने हिंदी में कविता पाठ किया।कार्यक्रम के दौरान
‘ मां तुझे सलाम ‘गीत पर अनामिका, साक्षी, अंशिका ,संजना ,आशु माया, राखी ,अंकिता, अंजनी रिमझिम व खुशी,तनु ने मिलकर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद पी.एम.श्री योजना में चयनित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा के वार्षिकोत्सव का पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी ने छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित किया।
इनकी थी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिकाओं में श्रीमती कुसुमराणा, कुसुमलता, डॉ भाग्यवानी तिवारी, शालिनी शर्मा, उषा, तनु, पंकज, सुनीता, शशि पांडे ,मालती राय डॉक्टर आरती मिश्रा, सुधा जायसवाल, सोनिया ,कामिनी ,सुशीला , शमा परवीन ,शालिनी वर्मा, पल्लवी, कविता, श्वेता, आदि व आफिस स्टाफ में विकास गौतम,अजय तिवारी,राम भजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर सुभद्रा कुमारी ने किया।