गायत्री शक्तिपीठ हुई राममय
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
जहाँ अयोध्या सहित पूरी दुनिया प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनी वहीँ पराहुपुर पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में विश्व कल्याण हेतु जप हवन व भजन कीर्तन का आयोजन हुआ l
श्री राम जानकी बैठे हैँ मेरे सीने में…. भजन द्वारा गायक मंगल दीक्षित ने लोगों को अध्यात्ममय किया, वहीँ चंदौली से आये हरिहर शर्मा, आदिशक्ति ने राम आएंगे…. सबको राम राम राम….. सहित कई भजनों द्वारा भक्तों का मन मोह लिया l
इस अवसर पर शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री उदय नारायण उपाध्याय ने अन्य ट्रस्टीयों व लोगों के उत्साह को देखकर कहा कि निश्चय ही अब युग बदलेगा l
इस अवसर पर मुख्य रूप से डी के पाण्डेय, मालती, सम्पूर्णनंद तिवारी, राजेंद्र श्रीवास्तव, देवदत्त, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, ब्रजेश, एस पी गुप्ता, संतराज, जयदीप, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l