अयोध्या में भगवान श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे जनपद चंदौली मे हरि कीर्तन, शोभा यात्रा व भंडारे का हुआ आयोजन

0
सच की दस्तक न्यूज डिजिटल डेस्क चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर
दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित अंतगर्त स्थित सुभाष नगर में ब्रह्म बाबा मंदिर पर  प्रभु श्रीराम की अयोध्या में भब्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके अलावा हरि कीतर्न काव्य आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय पुरुष व महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कायर्क्रम की समाप्ति के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर हरे राम सिंह, विनोद सिंह मनोज उपाध्याय, अशोक सैनी  , राजकुमार जायसवाल, नीतेश कुमार, राकेश कुमार ज्योतिष कुमार रंजन,मंजीत कुमार मिश्रा, श्रीकांत सिंह, चिरंजीवी विश्वकमार्, संजय सिंह, अरविंद सिंह, पंकज सिंह, चंद्रभूषण सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, श्रीकांत मिश्रा अमित मिश्रा, राम बहादुर,  मुकेश कुमार, सभासद आरती यादव, अमित कुमार, अभिषेक नारायण आदि  लोग उपस्थित थे
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पराहुपर पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर भजन संध्या का आयोजन किया गया इसके अलावा विधिवत रूप से हवन पूजन का कायर्क्रम किया गया। इस अवसर पर पूरे शक्तिपीठ को रोशनी से नहवाहा गया। इस अवसर पर उदय नारायण उपाध्याय, हरिहर शमार्, सहित काफी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया। पूरे दीनदयाल नगर में जगह-जगह से प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा भी निकल गई इसके अलावा कैलाशपुरी स्थित मंदिर पर संगीत में प्रस्तुति प्रस्तुत की गई तथा एलइडी टीवी पर अयोध्या से हो रहे लाइव टेलीकास्ट को भी भक्तों को दिखाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल यादव, संतोष उपाध्याय, डब्बा तिवारी, रोहित यादव, व काफी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।

लम्बे इंतजार के बाद के सोमवार को अयोध्या में श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उसका जश्न व उत्साह पूरे देश में उल्लास, उल्लास, उमंग व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। जनपद केे पूरे दिन मंदिरों पर चहल-पहल दिखी। दशर्न-पूजन, हवन के साथ ही भवन का कायर्क्रम जगह-जगह पूरे दिन अनवरत जारी रहा। इस दौरान विभिन्न संगठनों व युवाओं की टोलियों ने जुलूस व यात्राएं निकाले। मंदिरों, घरों व प्रतिष्ठानों को रविवार की रात ही रंग-बिरंगे झालरों व भगवा झंडों से जा दिया गया था। सुबह होते ही पूरा का पूरा जनपद भगवामय नजर आया। भंयकर कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया। वैसे-वैसे लोग रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर जगह-जगह जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। मंदिरों पर घंट-घड़ियाल की गूंज के साथ ही अखंड पाठ, कीतर्न-भजन व पूजन का क्रम अनवरत जारी रहा। विभिन्न संगठनों व युवाओं ने भगवा ध्वज के साथ पैदल माचर् व यात्राएं निकाली और जय श्रीराम का उद्घोष से पूरा का पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x