तहसील प्रशासन द्वारा कम्बल न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सच की दस्तक न्यूज डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
हाड़ कपां देने वाली ठंडी में भी तहसील सकलडीहा द्वारा वितरित होने वाला कम्बल अब तक ग्रामीणों को न मिलने से नाराज सोनबरसा व टांडाकला के जरुरत मंद ग्रामीण शुक्रवार को प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया ।
प्रदर्शन करते हुए उमरावती निषाद ने कहा कि शासन स्तर पर हम गरीब लोगों को मिलने वाली सुबिधाओं और योजनाओं को मिलने के लिए सरकार द्वारा जगह जगह चौपाल और संकल्प यात्रा निकाल कर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। वहीं सक्षम अधिकारीयों की निष्क्रियता और उदासीनता से नीचे के उन्हीं के अधीनस्थ कुछ लोगों की मिलीभगत से चुनिंदा लोगों को लाभ दिलाकर अपने कर्तव्य का इति श्री कर ले रहे है। जबकि वास्तविक जरुरत मंदो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। हम लोग ऐसे ही निष्क्रिय और बिचौलिए के शिकार अधिकारीयों के कार्य प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर वास्तविक जरुरत मंदो को तहसील प्रशासन द्वारा कम्बल वितरित कराये जाने की मांग कर रहे है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रुप से रामआश्रय, राजेश, गोपाल, तुलसी, चमेली, गुलाब, सीता, रामकिरत, मोहन, शंकर, छवि, रुक्मिणी आदि रहे।