बडौदा यूपी बैंक की शाखाओं पर लटकते रहे ताल
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली (पीडीडीयू नगर) बडौदा यूपी बैंक की सभी नौ यूनियनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा चंदौली क्षेत्र की सभी शाखाओं के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। बैंक की सभी शाखों में कामकाज ठप रहा। इससे करोड़ों रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ।
बैंक कर्मियों के संयुक्त फोरम द्वारा आहूत हड़ताल पूरी तरह से सफल रही। चंदौली क्षेत्र की सभी 47 शाखाओं पर ताले लटकते रहे। बैंक पहुंचे खाता धारकों को वापस लौटना पड़ा। बैंक कर्मियों द्वारा प्रवर्तक बैंक से नियुक्त प्रबंधन की दमनकारी नीतियों, कार्मिकों के शोषण, शाखों को बंद करने के प्रयास तथा नई भर्तियां न करने के विरोध में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी क्षेत्रीय कार्यालय अलीनगर पर एकत्र हुए और प्रबंधन के विरोध में नारे लगाए।
संगठन के पदाधिकारियों सुधीर कुमार, दीपक पांडे, अविनाश चंद्र, समीर सिंह आदि ने कार्मिकों को संबोधित किया । कर्मचारियों से आवाहन किया गया कि यदि अभी भी प्रबंधन द्वारा दमनकारी कार्य प्रणाली बंद नहीं की गई और को कुप्रबंधन करते हुए शाखाओं को बंद करने का प्रयास किया गया तो संघर्ष चलता रहेगा। इसके पश्चात संगठन द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन करने वालों में सभी शाखाओं के कर्मचारी शामिल