कन्या कौशल शिविर एवं युवा प्रकोष्ठ सम्मेलन हेतु संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
गायत्री शक्तिपीठ पराहुपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली में लखनऊ से आए शांतिकुंज देवदूत अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर सक्सेना शांतिकुंज हरिद्वार और प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री आदित्य पांडे तथा जोन प्रभारी वाराणसी ( गायत्री परिवार) मानसिंह ने कन्याओं के नैतिक और मानसिक सामाजिक विकास के लिए आयोजित कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर की बारीकियां को समझाया और कहा कि आज का समाज केवल टेक्निकल होता चला जा रहा है बच्चों के अंदर नैतिक जिम्मेदारी और संस्कृति का घोर अभाव है जिसके बिना कोई भी शिक्षा अधूरी होती है यदि शिक्षा का उपयोग सही दिशा में किया जाए तो वह समाज के लिए उपयोगी होती है लेकिन यदि उसका प्रयोग गलत दिशा में हो जाए तो वह समाज के लिए विनाशकारी साबित होती है निश्चित ही नैतिक शिक्षा बच्चों के अंदर तकनीकी ज्ञान को सही दिशा देगी जिससे परिवार समाज और पूरे देश का भला होगा. आज का युवा कल का भविष्य है यदि युवाओं की ऊर्जा और उनके तकनीकी ज्ञान को एक सही दिशा दे दी जाए तो निश्चित तौर पर हमारा देश भारत विश्व गुरु बन जाएगा इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आकर गायत्री परिजनों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दीl कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सत्यनारायण सिंह वह अध्यक्षता शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री उदय नारायण उपाध्याय ने कीl इस अवसर पर मुख्य रूप से संपूर्णानंद तिवारी लक्ष्मीकांत पांडे अरुण मिश्रा दिलीप पांडे रेखा श्रीवास्तव गोपाल जी एसपी गुप्ता राम प्रकाश पाठक देवदत्त डॉ एस उपाध्याय रमिता देवी सोनू जायसवाल कृष्णकांत दिक्षित ओम प्रकाश मालती देवी मनोज उपाध्याय सहित अनेको श्रद्धालु उपस्थित रहे l