पर्यटन विभाग द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज वाराणसी
पर्यटन विभाग द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई ! भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों द्वारा पर्यटन पुलिस ने बड़े ही जोश खरोष के साथ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती. पर्यटन कार्यालय सांस्कृतिक संकुल वाराणसी में मनाया! झंडारोहण उपनिदेशक पर्यटन विंध्याचल एवं वाराणसी मंडल श्री आर के रावत ने किया साथ ही उन्होंने पर्यटन पुलिस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांधी जी के सत्य अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए देश में भाईचारे का माहौल स्थापित करना चाहिए! इसी क्रम में उप निरीक्षक एस के उपाध्याय ने भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि हमें मानसिक शारीरिक सामाजिक आर्थिक एवं तकनीकी रूप से मजबूत होकर एक सुदृढ़ भारत का निर्माण करना है! वहीं पर्यटन पुलिस श्री दिलीप कुमार ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें गांधी जी के सरल और सात्विक जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए l इस अवसर पर सहायक पर्यटन अधिकारी आरके मौर्य, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश मौर्य, पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी पर्यटन पुलिस बल क़े अरविंद कुमार सिंह, रमेश सिंह सहित सभी ने अपनी गरिमामयी उपस्थित द्वारा पर्यटन पुलिस का हौसला बढ़ाया l