रेलवे इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली( पीपीडीयू)
रेलवे इंटर कॉलेज की पुरातन छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्म स्थान एवं शिक्षण संस्थान पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में लगी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
इस अवसर पर पुरातन छात्रों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिस प्रकार से मुगलसराय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रख दिया गया है इस प्रकार से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मस्थली होने के कारण यहां भी उनकी बड़ी सी मूर्ति लगाकर संग्रहालय की स्थापना की जानी चाहिए जिससे लोगों को यह संदेश जाए की इतन त्याग करने वीर सपूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मुगलसराय धरती ही जन्मस्थली है।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के प्रचार्य अमरेंद्र कुमार साथ में ब्रजेश कुमार, विश्वजीत श्रीवास्तव, राजीव रंजन सिंह, संजीव जायसवाल अरविंद यादव,संजय सिंह,मोनू मालिक,अजीत कुमार,मुकेश बॉबी आदि लोगो मौजूद थे।