93 बैच द्वारा भव्य भंडारे का किया गया आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
पीडीडीयू
अपना घरौंदा सेवार्थ श्रद्धा परमार्थ भाव रेलवे इंटर कालेज 93बैच द्वारा नवरात्रि के सप्तमी के दिन शनिवार की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित शनि मंदिर के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी हो की अपना घरौंदा सेवार्थ श्रद्धा परमार्थ भाव द्वारा भविष्य में एक ऐसा घर बनाने की योजना है जिसमे बुजुर्ग बच्चों का और बच्चें बुजुर्गो का ख्याल रखेंगे।
इस अवसर पर राजीव रंजन सिंह चहल, अरविंद यादव, विश्वजीत श्रीवास्तव, अखिलेश,संजय महतो, मोअज्जम, अमित छाबड़ा, तारकेश्वर राय, बृजेश कुमार, इंतखाब अहमद,संजय शर्मा, संजीव, रवि शर्मा चंदू,संजय पंजवानी,राजेश,सुनील कुमार चौरसिया,बॉबी, राहुल सिंह, मिथिलेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।