नृत्य के दौरान बना गोला जीवन चक्र को दर्शाता है….जेथिन बी राज

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
पीडीडीयू नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित राम लक्ष्मी पैलेस ग्रीन लान में ग्रैंड डांडिया नाइट का आयोजन युथ डांस स्टूडियो एण्ड मुगलसराय इवेंट्स के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेथिन बी राज वरिष्ठ कमांडेंट डीडीयू मंडल ईसीआर द्वारा मां दुर्गा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके मां दुर्गा की आरती कर डांडिया नृत्य गरबा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग अपने परिवार के सदस्यों जैसे कि महिलाएं, पुरुषों,और बच्चों ने भाग लिया और इस ग्रैंड सांस्कृतिक डांडिया कार्यक्रम में जम कर नृत्य कर आनंद उठाया।
उक्त कार्यक्रम में नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा की उपाहना होती है और भक्त मां को प्रसन्न करने हेतू नृत्य करते हैं आज के इस डांडिया नाइट कार्यक्रम में अपने नगर के प्रतिभा का एक प्रदर्शन भी है मैं उपस्थित जनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।
स्पेशल गेस्ट विनय पाण्डेय शानू सिंगर/ऐक्टर बुलेट पे जीजा का कार्यक्रम में बहुत ही भव्य तरीके से उपस्थिति हुई बहुत ही मार्मिक छटा देखने को मिल रहा था।तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक शाहिल गुप्ता ने अतिथियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
नवरात्र पर डांडिया गरबे का किया गया आयोजन , जमकर थिरके लोग
इस अवसर पर सच की दस्तक के खेल संपादक मनोज उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रसार प्रभारी अशोक सैनी, जिला विज्ञापन प्रतिनिधि इंतखॉब अहमद, सच की दस्तक के प्रधान संपादक ब्रजेश कुमार त्रैमासिक पत्रिका के संपादक संजय शर्मा,वराणसी से रागिनी पटेल और प्रवेश पटेल, महेश जायसवाल सतनाम सिंह,डा. मनीष , विनय वर्मा, डा.अनील यादव, युवा कवि सुरेश अकेला, चंदेश्वर जायसवाल, डिंपल रोहित पाण्डेय, शौरब, बंटी, कमलेश तिवारी,हनुमान केशरी,शालनी, खूशी, विनीता अग्रहरी, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुषों और लड़कियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सहयोगियों का स्वागत और सम्मान किया गया।