केसीसी का हर हाल में कार्य पूर्ण हो
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समित की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई।
बैठक में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाते, प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर चर्चा किया गया। हर घर kcc देने पर चर्चा की गई.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने आकांक्षिक जनपद चन्दौली में निर्धारित योजनान्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ ही 50 प्रतिशत से कम सीडी रेशो, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक व बैंक ऑफ़ इंडिया आदि बैंको को और मेहनत करने तथा प्रगति में सुधार लाते हुए अगली बैठक तक अच्छा प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। जिन बैंको की प्रगति अच्छी पाई गई उनकी सराहना भी मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया गया ।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा श्री मनोज पाठक, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मनोज वर्णवाल,समस्त बैंको के जिला समन्वयक सहित अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।