बुनियादी शिक्षा के साथ डिजिटल साक्षरता जरुरी : सुरेन्द्र नाथ
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन द्वारा फेथलीडर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिले चंदौली में फेथलीडर “गूगल रीड अलोंग” ऐप के माध्यम से बच्चो की भाषाई झमता को विकसित करेंगे ।ये बातें मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने मंगलवार को चंदौली मे नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित गूगल रीड अलोंग एप्प पर फेथलीडर पर एक कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कही।
कार्यक्रम मे राजेश कुमार खैरवार (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) ने सभी अध्यापको बच्चों पर विशेष रूप से पढ़ाने के साथ आंकलन और मूल्यांकन करना जरुरी है और इस एप्प से बच्चो को पढ़ने के साथ समझ की क्षमता बढ़ेगी। कार्यशाला मे फेथलीडर को बताया की इस एप्प मे एक हजार से ज़्यादा सात अलग- अलग भाषाओ कहानी, खेल-खेल मे गेम्स, और एप्प मे दिया आपको एप्प चलाने मे मदद करती है इस एप्प को गूगल से डाउनलोड कर सकते है साथ ही पार्टनर कोड 1234chan डालना होता है। निपुण भारत के अंतर्गत छात्र छात्राओं को भाषा और गणित मे प्रभावशाली तरीके से पढ़ना जरुरी है साथ ही अर्थ के साथ 45-60 प्रति मिनट की रफ्तार से पढ़ सके और बच्चों सर्वागीण विकास हो सके।
इस कार्यशाला में 60 से अधिक फेथ लीडर ने प्रतिभाग किया।