स्वच्छता अभियान के पूर्ण हुऐ इग्गारह दिन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
डीडीयू नगर, स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के आज 11वें दिन “स्वच्छ नीर” कार्यक्रम के अन्तर्गत प्लेटफॉर्म संख्या 01 से 08 तक विभिन्न वाटर बूथों से पानी का नमूना लेकर अवशेष क्लोरीन व टीडीएस का परीक्षण किया गया। “स्वच्छ नीर”परीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत यात्रियों को शुद्ध जल मुहैया करवाया जा सके, और यात्रियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में अभिषेक यादव, स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक के निर्देशन में हुआ। डीडीयू स्टेशन नीर का सैंपल परिक्षण अक्षय कुमार, स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा किया गया, साथ में महेश कुमार, कौशल यादव स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक और कार्यालय सहायक शशी भूषण सिंह, रंजीत सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।