राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में S.P.C कार्यक्रम का आयोजन
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा गोस्वामी मैम के निर्देशन मे S.P.C कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया l कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे जिनमें हमारे मुख्य अतिथि सीओ सदर चंदौली रामवीर सिंह थाना सैयद राजा श्री शेष धर पांडे, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सोनकर, महिला थाना अलीनगर S.H.O श्यामा तिवारी,महिला थाना दरोगा सुशीला देवी आदि गणमान्य अतिथि गण उपस्थित थे कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती जी के चित्र पर प्रधानाचार्या व मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण के द्वारा किया गया l इसके बाद मंगलाचरण के रूप में सरस्वती वंदना- जय जय हे भगवती सुर भारती ,कक्षा आठ से साक्षी व शिवानी ने प्रस्तुत किया l स्वागत भाषण डॉक्टर सुभद्रा,S.P.C कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण अनीता सिंह ने प्रस्तुत किया ,कार्यक्रम की नोडल सुश्री शशि पांडे ने एसपीसी का परिचय प्रस्तुत किया , भ्रष्टाचार पर भाषण प्रवक्ता शालिनी शर्मा ने दिया l S.P.C का संक्षिप्त विवरण अनीता सिंह ने प्रस्तुत किया। तकनीकी सहयोग विकास गौतम और श्रीमती पंकज सिंह का रहा। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती कुसुम राणा ने दिया कार्यक्रम में सहयोग कुसुम लता ,संगीता, डॉक्टर विजय लक्ष्मी ,कामिनी गुप्ता, सुनीता ने दिया कार्यक्रम को संयोजन व संचालन डॉक्टर सुभद्रा कुमारी ने किया।