कैंसर के खतरों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए नीमा द्वारा सेमिनार आयोजित

0

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली


 नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा चकिया चन्दौली इकाई की ओर से ओरल कैंसर पर सेमिनार का आयोजन होटल स्प्रिंग स्काई में सम्पन्न हुआ। सेमिनार का उद्घघाटन मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रजवल्लित कर किया सेमिनार के विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सतीश जिंदल एवम नीमा सेंट्रल सँयुक्त सचिव डॉ एस एन पाण्डेय उपस्थित थे। विधायक रमेश जायसवाल ने जनपद चंदौली में नीमा द्वारा किये जा रहे कार्यो को खूब सराहा।नीमा प्रदेश प्रवक्ता एवम अध्यक्ष डॉ ओ पी सिंह बधाई के पात्र हैं नीमा को सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और साथ ही चिकित्सकों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बिना हिचक अपनी बातों को हमारे सम्मुख रख सकते हैं जिसका पूर्णतया निदान किया जाएगा।
सेमिनार में वक्ता सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि भारत में हर साल कैंसर के दस लाख मरीज बढ़ते जा रहे है जिसमें सबसे ज्यादा मरीज मुंह और गले के कैंसर के हैं.गया, मुंह के कैंसर में होंठ, गाल, लार ग्रंथियां, कोमल व हार्ड तालू, यूवुला, मसूड़ों, टॉन्सिल, जीभ और जीभ के अंदर का हिस्सा आता है। कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि से यह कैंसर होता है। मुंह के कैंसर का मुख्य कारण मुंह की साफ-सफाई ठीक से न करना, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला, पान, गुटखा व शराब शामिल है।डॉ कुमार ने बताया कि ओरल कैंसर में जबड़े और चेहरे के मांस का एक बड़ा हिस्सा काटकर निकाल दिया जाता है। इन विकृतियों के पुनर्निर्माण के लिए सीने व जांघ की मांसपेशियों को काटकर चेहरे पर ग्राफ्ट किया जाता है। इस सर्जरी के दो महीने बाद चेहरा सामान्य जैसा दिखने लगता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीमा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ मनोज सिंह,डॉ ए के सिंह,डॉ जे खान, डॉ संतोष शर्मा ,डॉ बी लाल, डॉ यस पी सिंह, डॉ रहमान,डॉ मुमताज ,डॉ सी बी सिंह,डॉ सत्यपाल यादव, डॉ त्रिवेदी, डॉ संगीता, डॉ रजत, डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ श्रीराम यादव, डॉ सुनील सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ विजयानंद तिवारी, डॉ नरेश पटेल,आदेश श्रीवास्तव,मनीष जायसवाल, डॉ रमेश उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव व संचालन नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओपी सिंह ने किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x