भारत पुनः विश्व गुरू बनने की राह पर- सांसद नीरज शेखर


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप भारत पुनः विश्व गुरू हो चला है। हर गरीब का सपना होता है उसका अपना एक छत होगा । यह सपना प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत अब साकार होता दिख रहा है। उक्त बाते पं दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित कैलाशपुरी के। पोद्दार भवन में प्रबुद्ध लोगो के सम्मेलन राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रधानमंत्री के स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने कहा।
श्री शेखर ने कहा कि 2019के चुनाव में सबने देख लिया है कि मोदी का नेतृत्व किस प्रकार रहा। मोदी जी की हर योजना पूरी हो जाती है। स्वच्छता व शौचालय निमार्ण इनका सबसे अच्छा उदाहरण है।
अब मोदी जी हर घर स्वच्छ पानी हो इस पर काम कर रहे हैं निश्चित तौर पर इसके परिणाम भी आएंगे ।उन्होंने प्रबुद्धजनों को संबोधन करते हुए कहा की देश में एक शिक्षा नीति होनी चाहिए ।कोई भी बच्चा एक जगह से दूसरी जगह चला जाता है तो उसे कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। मोदी सरकार इस पर भी व्यापक स्तर से काम कर रही है।
मोदी सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को जिस पर कायार्न्वित किया जा रहा है। वह अपने आप में मिसाल है।
इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने राहुल गांधी पर व्यंग कसते हुए कहा कि मेरी पिता ने भी पदयात्रा निकाली थी लेकिन वह पदयात्रा लोगों तक पहुंचने के लिए थी, लेकिन आज की पदयात्रा जो राहुल गांधी की है वह समझ से परे है।
प्रबुद्ध सम्मेलन को चकिया के विधायक कैलाश खरवार मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अभिमन्यु सिंह ने भी अपने विचार रखें ।कायर्क्रम में अध्यक्षीय भाषण लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अनिल यादव ने किया इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता काफी संख्या मौजूद रहे।
इस कायर्क्रम में मुख्य रूप से डॉ डी पी सिंह , डॉ ओ पी सिंह,सतीश जिंदल, अखिल पोद्दार, राम पोद्दार,अशोक सैनी, आलोक वरुण, अंशु चतुर्वेदी, कुंदन सिंह ,विवेक सिंह ,राणा प्रताप सिंह, पवन तिवारी ,आदि लोग मौजूद थे।