सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग में शामिल हुआ पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव यादव का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया

0

 

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

देश-विदेश में हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और इंटरनेट के माध्यम से हिंदी साहित्य व लेखन क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ को वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग सूची में शामिल किया गया है। ‘इंडियन टॉप ब्लॉग्स’ नामक सर्वे एजेंसी द्वारा वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष दुनिया भर में हिंदी भाषा में उत्कृष्ट और नियमित लेखन करने वाले सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग की एक सूची बनाई जाती है। श्री कृष्ण कुमार यादव का उक्त ब्लॉग वर्ष 2015 से नियमित रूप से हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग की सूची में शामिल हो रहा है। वर्ष 2022 में विश्व भर के कुल 100 हिंदी ब्लॉगों को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग के रूप में चयनित किया गया है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले ‘डाकिया डाक लाया’ (http://dakbabu.blogspot.com/) पर अब तक 1350 पोस्ट प्रकाशित हैं, जिसे 7 लाख से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ‘दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति’ और सार्क देशों के सर्वोच्च ‘परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान’ से सम्मानित श्री कृष्ण कुमार यादव हिंदी ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया के क्षेत्र में अग्रणी नाम हैं। ‘डाकिया डाक लाया’ ब्लॉग अपनी विभिन्न पोस्ट के माध्यम से डाक सेवाओं की व्यापकता, विविधता और आधुनिक दौर में उनमें हो रहे तमाम बदलावों को रेखांकित करता है। इसके माध्यम से डाक सेवाओं से सम्बंधित तमाम छुए-अनछुए पहलुओं को सामने लाने का प्रयास भी किया गया है।

भारतीय डाक सेवा के 2001 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य और लेखन में भी सक्रिय पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं- ‘अभिलाषा’ (काव्य-संग्रह), ‘अभिव्यक्तियों के बहाने’ व ‘अनुभूतियाँ और विमर्श’ (निबंध-संग्रह), ‘India Post : 150 Glorious Years’ (2006), ‘क्रांति-यज्ञ : 1857-1947 की गाथा’, ‘जंगल में क्रिकेट’ (बाल-गीत संग्रह) और ’16 आने 16 लोग’ (निबंध-संग्रह)। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक आप लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। ‘शब्द सृजन की ओर’ (http://kkyadav.blogspot.com) और ‘डाकिया डाक लाया’ (http://dakbabu.blogspot.com) आपके चर्चित ब्लॉग हैं। नेपाल, भूटान और श्रीलंका सहित तमाम देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन में आप सम्मानित हो चुके हैं। देश के विभिन्न भागों- सूरत (गुजरात), कानपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, प्रयागराज, जोधपुर, लखनऊ में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य करने के उपरांत सम्प्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल पद पर कार्यरत हैं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x