3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित हो- राकेश शर्मा

0

 

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चंदौली एवं महिला उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कैप कार्यालय मुंसफ कटरा में तीन सितंबर को व्यापारी दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशानुसार जनपद चंदौली जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राकेश कुमार शर्मा ने व्यापारी पदाधिकारियों को सम्मान पत्र प्रदान किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि जिस तरह सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात है ।उसी तरह व्यापारी भी देश के आर्थिक स्थिति में अहम हिस्सा है।जिसमें मुख्यमंत्री जी से आवाहन किया गया कि 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन कंपनियों पर एडिशनल टैक्स लगाया जाए ।जिससे कि खुदरा व्यापारियों का नुकसान ना होने पाये। इन्होंने बताया कि हम सभी लोग अपने व्यापारी भाईयो के समस्या के लिए हमेशा अपने संगठन के साथ वह मजबूती के साथ तन मन धन से खड़े रहना है। किसी व्यापारी को किसी प्रकार की कोई समस्या या शोषण ना हो इसके लिए हम लोगों ने अपने चंदौली जिले के हर एक व्यापारी बन्धुओं के साथ खडे रहेगे, व्यापारियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के रक्षा के लिए अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की । इस दौरान मुख्य रूप से अनुपम श्रीवास्तव ,अनिरुद्ध जायसवाल,गनपत राय जिला संरक्षक अरविंद कुमार ,महिला जिलाध्यक्ष अर्चना देवी, मंजू देबी, शीला देवी, आभा चौरसिया, शीला गुप्ता, मुन्ना शर्मा, अब्दुल कलाम, मकबूल आलम, रघुवर शर्मा, रीता रंजन ,बबलू सोनी, पूर्व चेयरमैन महेंद्र गुप्ता,घूरेलाल कन्नौजिया आदि कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व संचालन जिला संगठन मंत्री बाबू खान ने किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x