प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर भाजपा ने मनाया सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का जन्मदिन
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
भाजपा मंडल पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के द्वारा चंदौली के सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी का जन्मदिवस मनाया गया । कार्यक्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया,जिसमे आईआईटी, एनआईटी रैंकर , दिव्यांग राष्ट्रीय क्रिकेटर ,राष्ट्रीय शूटिंग , राष्ट्रीय एवं राज स्तरीय ताईक्वांडो , हाई स्कूल,इंटर जिला टॉपर क्रमशः सुखम सिंह , अभय शर्मा, वसीम खान ,निशांत कुमार, विनीत सिंह, नमन गुप्ता,अभय पाठक, जयती जायसवाल को सम्मानित किया गया ।उपस्थित बच्चो को केंद्रीय मंत्री एवं चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी ने फोन पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएं दिए , इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जी ने कहा कि ‘डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी की जन कल्याणकारी दूर दृष्टि एवं सांगठनिक योग्यता कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है ’ कार्यक्रम में कैलाश किशोर पोद्दार, सतीश जिंदल,राणा प्रताप सिंह, संतोष खरवार,रंजन शाह जायसवाल,अशोक सैनी, अनिल गुप्ता गुड्डू, आलोक वरुण, कुंदन सिंह, भरत चौहान, अंशु चतुर्वेदी, कमलाकर दुबे,सुनील श्रीवास्तव , जय प्रकाश गुप्ता,सुषमा तिवारी, आलोक सिंह,लक्ष्मण जायसवाल ,भानु तिवारी, ज्योति जयसवान , लक्ष्मी गुप्ता , प्रयंका तिवारी, चंद्रकांत तिवारी, दीपक साहनी, महेंद्र पटेल,राजेश चौहान, सुरेंद्र चौहान, अजीत मौर्य , अजय गुप्ता मानू, राकेश कन्नौजिया, सोम प्रकाश,सतीश चौहान, अमित चौहान, अमित सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।