महिलाओं में बांझपन अब कोई समस्या नही
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन चंदौली एवं मार्फियस इंटरनेशनल आई वी एफ सेंटर आयुष्मान हास्पिटल महमूरगंज वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में बांझपन आई वी एफ पर एक सी एम ई स्प्रिंग स्काई होटल में भगवान धन्वंतरि के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली डा युगल किशोर राय ने कहा कि नीमा चन्दौली के चिकित्सको का कार्य सराहनीय है। उन्होंने आई वी एफ के बारे में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की चिकित्सा काफी एडवांस हो चुका है कि नि संतान दम्पत्ति को निराश नहीं होना चाहिए। अब नि संतान दम्पत्ति को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। डा दिव्या अग्रवाल वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं यह सुविधा वाराणसी में उपलब्ध है। वैसे शासन स्तर पर प्रयास करुगा कि इस सुविधा को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर गरीब नि संतान दम्पत्ति को को लाभान्वित किया जा सके। विशिष्ट अतिथि डॉ आनन्द विद्यार्थी पूर्व जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी गाजीपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बांझपन अब बड़ी समस्या नहीं है लेकिन महिला को सही समय से विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए ताकि समय से उचित सलाह एवं इलाज मिल सके।
एडिशनल सी एम ओ डा आर वी शरण ने कहा कि नीमा चन्दौली के चिकित्सक सी एम ई के माध्यम से हमेशा अपडेट होते रहते हैं। डा संजय कुमार सिंह एडिशनल सी एम ओ कहा कि चिकित्सा कार्य चिकित्सक को सेवाभाव से करना चाहिए। डा दिव्या अग्रवाल मुख्य वक्ता आई वी एफ सेंटर आयुष्मान हास्पिटल महमूरगंज वाराणसी ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों से लैस जर्मन आई वी एफ स्पेशलिस्ट एवं एम्ब्रोलाजिस्ट अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। इसलिए नि संतान दम्पत्ति निराश न हों। सी एम ई में शामिल चिकित्सक मरीजों को उचित सलाह दे। ताकि उन्हें सही लाभ मिल सके। इस अवसर पर डॉ स्वामी नाथ डॉ मृत्युंजय प्रसाद डॉ एस सी श्रीवास्तव डॉ के के सिंह डा बलराम गुप्ता डॉ एस एन तिवारी डा वी के मिश्रा डॉ सुरेन्द्र यादव डॉ एस के शर्मा डॉ अनिल पांडेय डा संजय त्रिपाठी डा पी एन तिवारी डा रमेशचंद्र शर्मा डॉ सुमन लता डा प्रमिला यादव डा भूमिका शर्मा डा विनीता यादव डा मंजू यादव डा मुस्तकीम डा राम मनोहर तिवारी ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत अर्जुन श्रीवास्तव रिजनल मैनेजर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस के यादव ने किया। संचालन डॉ आर के शर्मा सचिव नीमा चन्दौली ने किया