कायस्थ समाज के शिखर पुरुष इन्दू भूषण कोचगवे को दी गई श्रद्धांजलि

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
कायस्थ महासभा मुगलसराय द्वारा वृंदावन कॉलोनी, सर्कस रोड स्थित महासभा के संयोजक अभिषेक नारायण के आवास पर रेलवे इंटर कालेज मुगलसराय के पूर्व प्राध्यापक एवं कायस्थ समाज के शिखर पुरुष इन्दू भूषण कोचगवे के निधन के शोक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कायस्थ समाज के लोगों ने स्वर्गीय इन्दू भूषण कोचगवे के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उक्त अवसर पर श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए रेलवे इंटर कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक अर्जुन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि श्रद्धेय इंदु भूषण कोचगवे जी एक उच्च आदर्शवान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के साथ ही लेखक, कवि, समाजसेवी एवं कायस्थसेवी भी थे। वे हम सबों के लिए आदर्श हैं।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कायस्थ महासभा के संयोजक अभिषेक नारायण ने कहा कि मुगलसराय के कायस्थों को एकजुट एवं संगठित करने में स्वर्गीय इंदू भूषण कोचगवे जी ने अग्रणी भूमिका निभाई है। मुगलसराय में सामूहिक चित्रगुप्त पूजा की शुरुआत करने वालों में उनकी भूमिका प्रमुख थी। 70, 80 एवं 90 के दशक में वे कायस्थों के बीच काफी सक्रिय रहे। उनका निधन कायस्थ समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे सदैव हम सबों के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
अंत में सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करने तथा उनके परिवार व कुटुंब जनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कायस्थ महासभा के संयोजक अभिषेक नारायण, रेलवे इंटर कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक अर्जुन लाल श्रीवास्तव, अक्षय अक्षय कुमार सिन्हा, अजय कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, राकेश प्रसाद श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रवीण दत्ता विवेक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, नीरज कुमार सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता रेलवे इंटर कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक अर्जुन लाल श्रीवास्तव, संयोजन कायस्थ महासभा के संयोजक अभिषेक नारायण, एवं संचालन अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया