मतदान के पूर्व शराब मुर्गा की पार्टी को पूर्व विधायक ने पकड़ा

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

विधानसभा चुनाव प्रचार थमने ही दारू-मुर्गा का दौर चलने लगा। सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने अपने गोपनीय सूत्रों की सूचना पर पंचायत भवन सिघना पर छापेमारी की तो वहां दारू-मुर्गा का दौर चलता हुआ पाया। मौके पर ग्राम प्रधान सोनू सिंह मिले, जिन्होंने पंचायत भवन को अपना मकान बताया। साथ ही वहां चल रही पार्टी को पर्सनल करार दिया। इस बीच मनोज सिंह डब्लू के साथ आए ग्रामीणों ने पंचायत भवन के दफ्तर से अंग्रेजी शराब की पूरी पेटी बरामद की और वहीं जमीन पर पटक कर उसे तोड़ना शुरू कर दिया। इससे वहां दोनों पक्ष में हंगामे की स्थिति कायम हो गयी।

इस प्रकरण के बाद सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने सीधे सैयदराजा थाना प्रभारी से टेलीफोनिक इसकी शिकायत दर्ज कराई और बताया कि सिधना पंचायत भवन पर प्रधान की मौजूदगी में पर्सनल पार्टी चल रही है। मनोज डब्लू ने इसे चुनावी पार्टी करार दिया। कहा कि चुनाव प्रचार की डेडलाइन खत्म होने के बाद बाहरी लोगों को विधानसभा छोड़ देना चाहिए। लेकिन उसके समाप्ति के बाद सैयदराजा में बाहरी लोग गांवों में जगह-जगह अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं। इस दौरान देर शाम गए मनोज सिंह डब्लू को उनके समर्थकों से सूचना मिली कि सिधना पंचायत भवन पर दारू-मुर्गा की पार्टी चल रही है। सूचना के बाद मनोज सिंह डब्लू धड़धड़ाते हुए सिधना पंचायत भवन पर पहुंचे। इसदौरान वहां पहले से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी, जो सपा प्रत्याशी के साथ धड़धड़ाते हुए सिधना पंचायत भवन में घुस गए। जहां बाल्टी में कच्चा बकरे का मीट मौके पर मिला। इस बाबत जब मनोज सिंह डब्लू ने सिधना प्रधान सोनू सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह उनकी पर्सनल पार्टी है और वह प्रतिदिन ऐसे ही दारू-मुर्गा की पार्टी करते हैं। ऐसे में किसी को भी इस बाबत आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बातचीत के दौरान कुछ ग्रामीण पंचायत भवन के दफ्तर में घुस गए और जांच-पड़ताल के बाद एक पेटी रायल स्टेज की अंग्रेजी शराब की पूरी पेटी बरामद की और वहीं फर्श पर पटक कर उसे तोड़ जाता, जिसका वहां मौजूद पार्टी कर रहे लोगों ने विरोध करना चाहा और हंगामा भी किया, लेकिन ग्रामीणों की भारी भीड़ के कारण उनकी एक न चली। समाचार दिए जाने तक सैयदराजा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी और मनोज सिंह डब्लू व उनके समर्थन पंचायत भवन के अंदर व बाहर भारी संख्या में मौजूद थे। उधर, दूसरी ओर मनोज डब्लू की इस छापेमार कार्यवाही से सैयदराजा क्षेत्र में दारू-मुर्गा बांट रहे और पार्टियां कर रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x