कोविड19 के संक्रमितो की संख्या बढ़कर हुई 12
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली
जनपद में कोरोना संक्रमित रोगी की संख्या 7से बढ़कर अब 12हो गयी है। कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों के मंगलवार को प्राप्त परिणाम में 5व्यक्ति पॉजटीव आयें है। इनमें से तीन व्यक्ति पूर्व से पॉजीटीव व्यक्ति से संबंधित है। जो एक साथ मुम्बई महाराष्ट्र से आटो द्वारा आये थे। ये क्रमशः चकिया ब्लाक के भीषमपुर, बरहनी ब्लाक के भोखरी-सैयदराजा, एवं नियामताबाद के मैनुद्दीनपुर के है। इसके अतिरिक्त 1 व्यक्ति कार द्वारा भीषमपूर में व एक आटो द्वारा शहाबगंज के भूसीकृत पुरवा में मुम्बई से आया। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 12संक्रमितों का पुष्टी हो चुकी है।
जानकारी हो कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त होते ही पुलिस की स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई और पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुजीत कुमार पटेल ने बताया कि भीषमपुर निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। गांव के हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग चकिया की स्वास्थ्य विभाग टीम मिलकर करेगी। इसके साथ ही परिवार के अन्य दर्जन सदस्यों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा जायेगा। इस संबंध में चकिया सीओ नीरज सिंह ने बताया कि पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सबको होम क्वांरटीन कर दिया गया है।