अपने घर जा रहे मजदूरों को वितरण किया भोजन व पानी
सच की दस्तक चन्दौली (सरदार रोशन सिंह)
पीडीडीयू नगर।(चन्दौली)शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को निरंतर 46 वें दिन कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर असहाय व ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया।वही राष्ट्रीय राजमार्ग 2 मुग़लसराय पर दुर -दराज से अपने घरों को जा रहे लोगों के लिए भोजन का पैकेट व पानी भी बाँटा गया।
निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि प्रवासी मज़दूर की मदद भी सहयोगियों के सहयोग से करने का प्रयास जारी है सैकड़ो-हज़ारों किलोमीटर की दूरी यह भूखे प्यासे तय कर रहे हैं हमारी जिम्मेदारी है कि हम इनकी मदद करें।रामजी गुप्ता ने कहा कि एक के बाद एक श्रमिक भाईयों को ले जा रही गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर आ रही है जिसने हमसभी को विचलित कर दिया है औरैया, उतर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु और कई श्रमिकों के घायल होने की खबर बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।इस मौक़े पर दयाराम पटेल, शाहिद तौसिफ,राजेश पासवान आदि थे।