सोनभद्र में युवक के शव मिलने से सनसनी
सच की दस्तक सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी दुबेपूर बिच गाव के बाडर पर एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई ।बताया गया कि मनीष विश्वकर्मा पुत्र भरत विश्वकर्मा 16 वर्ष निवासी दुबेपूर के रहने वाला है शनिवार के दिन दोपहर में पांच छः लड़को के साथ एक वही के मिश्रा के बैठका में पार्टी कर खाना खाये थे। साम 5 बजे के बाद लड़का अपने घर नहीं आया तब मृतक मनीष के माता पिता रात 11 बजे तक बहुत खोज बीन किए लड़के को नहीं मिलने पर माता पिता अपने घर में निराश होकर सो गए। रविवार के दिन सुबह में कुछ महिलाए शौच के लिए बाहर गई थी तो शव को देख कर चिख पुकार करने लगी उसके बाद वैनी दुबेपूर के सैकड़ों के संख्या में ग्रामिणो के भीड़ इक्ठा हो गई।कुछ लोगों द्वारा तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगल बगल के लोगो से पुछ ताछ करने लगे। मौके पर पहुचे सदर सीओ अभिनव यादव ने शव को पंचनामा करवाकर पीएम के लिए जिला हास्पिटल भेज दिया। रायपुर इंस्पेक्टर कमलेश पाल से वार्ता किया गया तो बताये की शव के पी एम होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मृत्यु किस कारण हुई है। रायपुर पुलिस ने तीन चार युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पुछताछ कर रही है।