त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण पर उठा सवाल
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021के आरक्षण में सामान्य वर्ग के अनदेखी कोलेकर सामान्य वर्ग के लोगों ने शनिवार को एक बैठक श्री लच्छू ब्रम्ह बाबा के मन्दिर प्रांगण में जितेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में आहूत की गयी।
जिसमें क्षेत्र के सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों ने आरक्षण निति पर जमकर
सरकार को कोसा। वही बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों द्वाराआरक्षण सूची बनाते समय आंखें बन्द कर सूची बनाई है। 91वे वाले विकास खण्ड
चहनियंा में बड़गांवा, मोलनापुर, हृदयपुर, पकड़ी, सलेमपुर गावांे में
सामान्य वर्ग का एक भी मतदाता नही तो आरक्षण निति के अनुसार उसे सामान्य कर दिया गया। इतना ही नही बल्कि सढ़ान, जमालपुर, सोनबरसा, पूरागनेश,खैरूद्दीपुर जैसे गावांे में मात्र 10से 12मतादाता ही सामान्य वर्ग के औरउसे सामान्य कर दिया गया। जो सामान्य वर्ग के मतदाताओं व आरक्षण निति का
घोर उलंघन हैं और साथ ही सामान्य वर्ग के साथ अन्याय है। वही श्री मिश्राने जिलाधिकारी महोदय का आरक्षण निति पर ध्यान आकृष्ट करवाते कहा कि
समान्य वर्ग के आरक्षण पर पुर्नविचार करते हुए सामान्य वर्ग के लोगों को न्याय दिलवाये जाने की मांग की हैं।
वही गौर करे तो जनपद में 9विकास खण्डों में कही ऐसा तो नही कि इसीप्रकार से गावों का आरक्षण सूची तैयार किया गया अगर ऐसा है तो आरक्षणनीति के साथ ही सामान्य वर्ग के साथ घोर अन्याय हैं।