मुख्यमंत्री योगी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत चंदौली की लाभार्थी निर्जला देवी से किया संवाद

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज वाराणसी

चंदौली

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली की मझवार निवासी श्रीमती निर्जला देवी से संवाद स्थापित कर उनका कुशल क्षेम पूछा और योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी चंदौली जनपद की मझवार ग्राम की निवासी श्रीमती निर्जला देवी ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यक्रम में हम कच्चे मकान में रहते थे। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार आज बहुत खुश है। निर्जला देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की सुविधा, शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन से सिलेंडर, सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन, राशन कार्ड से 35 किलो अनाज, पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड की सुविधा मिली है। निर्जला देवी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से समूह महिला समूह की मेंबर है और उसके माध्यम से लोन लेकर उन्होंने दुग्ध उत्पादन का कार्य भी प्रारंभ किया है उन्होंने बताया कि वह सामुदायिक टॉयलेट में केयरटेकर का काम भी करती हैं। निर्जला देवी ने बताया कि इन योजनाओं के द्वारा उनको उनके जीवन में गुणात्मक सुधार हुआ है पहले रहने के लिए घर नहीं था बारिश में बहुत दिक्कत होती थी। पक्का आवास बन जाने से उनके रहने की समस्या का समाधान हुआ है और समूह के द्वारा लोन लेकर दुग्ध उत्पादन से उनकी आय बढ़ी है और उनके जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं उन्हें फ्री यूनिफॉर्म की सुविधा भी मिली है। इन सब योजनाओं से लाभ प्राप्त होने के लिए निर्जला देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी को हृदय से धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने इस संवाद में कहा कि अपने संबोधन में कहा कि
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रदेश में 642 मोदी गारंटी वैन चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के 57709 ग्राम पंचायतों में से अब तक 36983 ग्राम पंचायतों में मोदी गारंटी वैन पहुंच चुकी है। साथ ही 762 नगर निकायों में 1027 कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। अबतक प्रदेश के अंदर लगभग पौने तीन करोड़ लोगों से यह यात्रा जुड़ चुकी है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों के संख्या में जनमानस उपस्थित रहे

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x