इंस्टाग्राम पर असलहा का रौब पड़ा भारी पुलिस ने की कार्यवाही
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
सकलडीहा जनपद में युवाओं पर नए साल के जश्न पर असलहों का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बभनपुरा, मनियारपुर निवासी युवक प्रशांत तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी ने पिस्टल जैसी दिखने वाली असलहा इंस्टाग्राम पर भौकाल बनाने के लिए फोटो खिंचवाकर अपलोड किया जिसको लेकर परफेक्ट मिशन द्वारा इस घटना को पोस्ट किया गया जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने युवक प्रशांत तिवारी से भौकाल पोस्ट के बारे में पूछताछ की तो युवक ने बताया कि भौंकाल बनाने एवं इंस्टाग्राम पर अधिक रील के नीयत से ऐसा किया था प्रभारी निरीक्षक ने युवक को डांट लगाते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की कड़ी हिदायत देते हुए चेतावनी दी सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर असलहे के साथ पोस्ट फोटो में दिख रहा असलहा और पुलिस के बरामद असलहे के रंग में काफी भिन्नता नजर आ रही है क्या वाकई में पुलिस द्वारा कार्रवाई में पारदर्शिता बरती गई है या अमली जामा कुछ और ही पहनाया गया है