उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2023

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
संस्कृति विभाग लखनऊ के संयोजक सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2023 मनाए जाने के क्रम में जनपद चंदौली के स्थित सभी कलाकारों एवं शास्त्रीय गायन खयाल ,ध्रुपद,उपशास्त्री गायन, लोक गायन एवं सुगम संगीत एवं लोक नृत्य के अंतर्गत प्रतिभाओं के खोज के लिए संस्कृति उत्सव 2023 का आयोजन किया जाना है जिसमें इन सभी कलाकारों का उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा घोषित नियमावली के अंतर्गत जनपद चंदौली में 5 जनवरी से पूर्व प्रतियोगिता का आयोजन समस्त तहसील स्तर पर किया जाना है। इसमें विजेता होने वाले कलाकारों/छात्रों/व्यक्तियों का जनपद स्तर पर 15 जनवरी से पूर्व कार्यक्रम/प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा एवं जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी का मंडल स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा जिसमें जीतने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि एवं संस्कृति विभाग द्वारा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अंतर्गत गायन,वादन,नृत्य की प्रतियोगिता होगी।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों द्वारा संस्कृति विभाग के पोर्टल upcultureutsav@gmail.com पर आवेदन किया जा सकेगा।किसी भी असुविधा या अन्य विस्तृत जानकारी हेतु प्रातः 10 से 5 बजे के मध्य कार्यक्रम के संयोजक श्री सुधीर कुमार पांडे उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग(9455503547)एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में (9935029502)संपर्क किया जा सकता है।