खुली बोली में 28 वाहनों की हुई नीलामी
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
सकलडीहा कोतवाली परिसर में ऑपरेशन क्लीन के तहत लंबे समय से विरुद्ध चीज लावारिस दो पहिया वाहनों की नीलामी की गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार अमित सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की देखरेख में कुल 28 दो पहिया वाहनों की खुली बोली के आधार पर परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित 57000 से नीलामी शुरू की गई जिसमें जीएसटी फॉर्मदाताओं ने अधिकतम बोली लगाते हुए 96000 धनराशि बोली लगाकर नीलामी अपने नाम की विदित होगी न्यायालय द्वारा विभिन्न मामलों में दर्ज दो पहिया वाहनों को जब्त कर नीलम करने का आदेश दिया गया था जिसके क्रम में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को खुली बैठक के माध्यम से जीएसटी फॉर्म दाताओं को आमंत्रित करते हुए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य का 25% कोटेशन राशि जमा करते हुए बोली में प्रतिभा किया जिसमें कई जीएसटी फॉर्म दाताओं ने बोली लगाते हुए अधिकतम बोली पर कुल 28 वाहनों की 96000 नीलामी की गई निर्धारित मूल्य से 68% अधिक राजस्व पर 28 वाहनों को नीलम किया गया इस मौके पर नायब तहसीलदार अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह, मीरा यादव, कांस्टेबल संदीप तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे