रेलवे क्वार्टर में फटा सिलेंडर कोई हताहत नहीं
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज़ टैक्स वाराणसी
चंदौली
अलीनगर थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी मे एक रेलवे आवास में खाना बनाने वाला छोटा सिलेंडर अचानक फट गया जिससे अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार लोको कॉलोनी के क्वार्टर नंबर422इ एफ मदरसे के पास में अचानक खाना बनाने वाला छोटा सिलेंडर फट गया जिससे भगदड़ मच गई लेकिन इस धमका में कोई घायल तक नहीं हुआ लेकिन वहां पर रखा सामान बुरी तरह टूट गया सिलेंडर फटते ही सभी लोग बाहर निकाल ले जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।