डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव निवासी शिवशकल यादव का पुत्र संजय यादव 22 वर्ष गुरुवार की देर शाम घर से दुध लेकर मुगलसराय जा रहा था ।जैसे ही सरेसर गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। और गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन अस्पताल ले जाते उससे पहले घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे डंपर को मय चालक पकड़कर थाने ले आई।वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।