12 ट्रेनों को किया गया निरस्त 36 ट्रेनो के रास्तों किया गया परिवर्तन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली (डी डी यू )
आनंद विहार से कामाख्या जा रही डा नार्थईस्ट एक्सप्रेस के रघुनाथपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अप और डाउन की लाइन बाधित हो गई । इसके कारण पटना रूट पर अप और डाउन पटना बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना डीडीयू मेमू स्पेशल और डीडीयू पटना एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वहीं 36 से अधिक ट्रेनों को बदले हुए रास्ते से चलाया जा रहा है।जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हावड़ा दिल्ली मेन रूट पर बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात 09.35 बजे दुर्घटनागस्त हो गई। इस घटना से डीडीयू पटना रूट क़ी अप और डाउन लाइन बाधित हो गई। ट्रेनें जहां तहां ख़डी हो गई। बृहस्पतिवार को भी दानापुर और डीडीयू मंडल से बचाव दल राहत कार्य मे जुटा रहा। बावजूद ट्रेनों का आवागमन शुरू नहीं हो सका।रूट बाधित होने के कारण रेलवे ने अप और डाउन पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,अप और डाउन पटना डीडीयू मेमू स्पेशल, अप और डाउन डीडीयू पटना एक्सप्रेस, भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस, मधुपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, दानापुर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस सहित ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं पटना अहमदाबाद स्पेशल पटना, गया,डीडीयू नगर रूट से जबकि अप जोगबनी और नार्थईस्ट एक्सप्रेस छपरा, भिवानी, वाराणसी, पुणे दानापुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को डीडीयू, सासाराम, आरा, पटना रूट से चलाई गई। भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली पटना राजधानी तेजस, आनंद बिहार भागलपुर गरीबरथ एक्सपेस, जोगबनी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार मधुपुर एक्सप्रेस को डीडीयू, गया, पटना के रास्ते, बरौनी अहमदाबाद, डिब्रुगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली एक्सप्रेस, दानापुर पुणे एक्सप्रेस को आरा, सासाराम, डीडीयू नगर। जबकि पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, पटना बाद्रा एक्सप्रेस को पटना, गया और डीडीयू के रास्ते गंतव्य को भेजा गया। इसी तरह डाउन नई दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और नई दिल्ली राजगिर श्रमजीवी एक्सप्रेस को डीडीयू, गया, पटना जबकि पूर्वा एक्सप्रेस पीडीडीयू, गया, प्रधानखांटा, संघमित्रा एक्सप्रेस, आनंद विहार अगरतला राजधानी तेजस एक्सप्रेस डीडीयू, सासाराम, आरा के रास्ते चलाया गया। भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस किउल, पटना, गया, डीडीयू जबकि कोलकाता नांगल डैम विकली प्रधान खांटा, गया, डीडीयू के रास्ते चलाया गया।