महेंद्र नाथ पांडेय ने की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात

0

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की बैठक रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा से हुई। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में चंदौली संसदीय में रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई और क्षे​त्र के विकास से जुड़े कई मसलों पर सहमति बनी।
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे और रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के बीच जिन मसलों पर बातचीत हुई उसमें एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाये जाने हेतु चर्चा की गई और इस बाबत पहले के पत्रों के क्रम में पत्र दिया गया साथ ही एकात्मता एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी का कोच और स्लीपर का कोच जोड़ने हेतु पत्र दिया गया था, जिसमें उन्होंने इन कोचों को लगाए जाने की स्वीकृति का जो निर्णय किया गया है इसके लिए डा. पाण्डेय ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया ।

आगे डॉ. पाण्डेय ने बताया कि भैंसोर रेलवे लाईन पर अंडर पास की मांग पुनः रखी गई साथ ही रैक प्वाईंट सरेसर का शेड डीऍफ़सीसी से तोड़ा गया है जिसको बनाने का आश्वासन दिये हैं और सीआरबी से प्रगति रिपोर्ट लेना है, एकात्मता एक्सप्रेस का चंदौली मझवार, सैयदराजा में से किसी एक स्टेशन पर ठहराव हेतु पत्र दिया है, सिंघीताली लेवल क्रांसिंग पर अंडर पास हेतु चर्चा की गई, कोरोना काल के दौरान जिन ट्रेनों का ठहराव अभी तक बंद हैउन्हें पुनः उन स्टेशनों पर रोके जाने की चर्चा की तथा पूर्व से लिखे जा रहे और ट्रेनों के ठहराव की मांग की ।

इसके साथ ही वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के बीच लेवल क्रासिंग 22 ए पर डबल अंडर पास के लिए भी बातचीत हुई जहां जलभराव हो जाता है। एक अधूरी है उसको पूर्ण करने के साथ ही दूसरे का निर्माण स्वीकृत है, उस पर काम शुरू करना है। इस विषय पर चर्चा हुई। साथ ही भविष्य में जल भराव न हो यह भी व्यवस्था बनायी जाय

इतना ही नहीं लौहता रेलवे स्टेशन पर काशी विश्वनाथ ट्रेन, कामायनी एक्सप्रेस,लखनउ इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव हमेशा कराने पर सहमति बनी। साथ ही साथ श्री स्वर्वेद महामन्दिर उमरहां पर रेलवे स्टेशन बनाने हेतु प्रस्ताव भी दिया गया। फुलवरिया में गेट नंबर 4 से गेट नंबर 5 का रास्ता बनाने पर भी चर्चा हुई एवम फुलवरिया के आस पास के गांवों का स्थानीय आवागमन सुनिश्चित करने के लिए 39 गोरखा जी टी सी के बगल से एक अंडरपास देते हुए वैकल्पिक मार्ग पर भी चर्चा हुई। साथ ही साथ पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन के विस्तार और सौंदर्यीकरण को शीघ्र पूर्ण कराये जाय पर भी चर्चा हुई को साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांतो से जुड़े कथन {विशेष कोट्स }स्टेशन पर लगाने के लिए भी पत्र सौंपा।

इस मुलाकात के दौरान व्यासनगर रेलवे स्टेशन के विस्तार के विषय पर तो चर्चा हुई ही साथ ही पुराने अवधूत भगवान राम हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी प्रस्ताव दिया गया।
केंद्रीय मंत्री ने भोजापुर, कुचमन रेलवे क्रासिंग पर स्वीकृत आरोओबी का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किये जाए को लेकर भी उनसे चर्चा की। नवंबर के अंतिम सप्ताह में शिलान्यास पर सहमती बनी है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी बिंदुओ पर रेलवेबोर्ड के चेयरमैन से केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे की सकारात्मक बातचीत हुई है और उन्होंने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन भी दिया है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x