एक्सीलेंट बायो इंस्टीट्यूट में बाल दिवस के दौरान झूमे बच्चे,

1

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

एक्सीलेंट बायो इंस्टीट्यूट में चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर अध्यापक आर के दीक्षित ने कहा कि देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू को भुलाया नही जा सकता है।वही संस्था के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने कहा नेहरू जी बच्चों को बेहद प्यार करते रहे।उनकी इच्छा थी कि उनका जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाए और उनकी इच्छा के अनुसार बच्चों के प्यार के प्रति हम बाल दिवस के रूप में उनके जन्मदिन को मना रहे हैं।

 

इस अवसर बच्चों चीट गेम के दौरान जमकर अपनी प्रतिभाओं का परिचय दिया इसमें बच्चों ने किसी फिल्म स्टार के डायलाग बोले तो किसी ने सीनेस्टार के अदाओं को प्रस्तुत किया।

इसके बाद टीम ए व टीम बी के बीच गाने के धुन पर अंताक्षरी हुई दोनो टीम निर्धारित समय में बराबरी पर रही। इसके बाद डांस का सिलसिला प्रारंभ हुआ।।जिसमे छात्राएं गाने की धुन पर जमकर थिरकी। इस कार्यक्रम से बच्चों सब का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुस्कान,आरजू ,स्नेहा चांदनी ,सिमरन ,मेहज्बी ,आसमा ,वैष्णवी, इलमा रागिनी , करिश्मा,सलोनी कविता,रिसिका आदित,उदित, सुलेंद्र,अक्षत,प्रशांत,अमन रजनीश आदि लोग मौजूद थे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Akshat kumar
1 year ago

Thanks sirg

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x