पेड़ पर तेंदुआ के देखे जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के ओयरचक गांव में रविवार की एक पेड़ पर तेंदुआ को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए ।खेत में काम करने गए किसान तेंदुए को देख उल्टे पांव भाग खड़े हुए ।
हालांकि बाद में ग्रामीणों की भीड़ देख तेंदुआ पेड़ से उतरकर पास से झाड़ियों में घुस गया ।गांव में तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीण में भय व्याप्त हैं। लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को सूचना दी है। वहीं डी एफ ओ ने कहा है कि इस जानवर का नाम फिशकैट है। जो तेंदुए की ही प्रजाति है।
जानकारी के अनुसार ओयरचक गांव बिहार बॉर्डर के समीप हैं। इस गांव के आसपास का इलाका काफी सुनसान माना जाता है। ऐसे में इस इलाके में हिरण सहित अन्य जानवर अक्सर देखे जाते हैं। वही रविवार को गांव के बाहर एक निजी ट्यूबेल मशीन के समीप कांटेदार पेड़ पर एक तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों में भय की स्थिति है ।ग्रामीणों की माने तो तेंदुआ इत्मीनान से पेड़ की डालियों के भी आराम फरमा रहा था।
तेंदूए को देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़
इसी बीच गांव के कुछ किसान खेत में काम करने के बाद पेड़ की छांव में आराम करने के लिए पहुंच गए। लेकिन अचानक पेड़ के ऊपर निगाह पड़ने के बाद लोगों के हाथ पांव फूल गए और उल्टे पैर मौके से भाग खड़े हुए। तेंदुए के आने की खबर जंगल में आज की तरह पूरे गांव में फैल गई। जिसके कारण कुछ दूर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
झाड़ियों में घुस गया तेंदुआ
हालांकि लोगों को देख तेंदुआ पेड़ से उतर कर पास के झाड़ियां में घुस गया। गांव के ग्राम प्रधान जय शंकर सिंह ने बताया कि वन विभाग के अफसरों के तेंदुआ को पकड़ने के लिए सूचना दिया गया है ।अब मौके पर इनकी टीमआने का इंतजार किया जा रहा है ।वहीं डीएफओ रणवीर मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ जैसा दिखने वाला दूसरा जंगली जानवर है ।जिसे फिशकैट कहते हैं । यह तेंदुए की ही प्रजाति का होता है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x