युवती का खून से सना मिला शव मचा हड़कंप


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कालोनी में एक 23 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार लोकोकलोनी की रहने वाली 23वर्षीय युवती खुशबू का अपने ही घर में सोमवार को शाम को रक्त रंजिश शव मिलने से हरकम्प मच गया। युवती के पिता मातादीन चकिया मोड़ पर एक दुकान लगाते है । सोमवार को मृतिका की मां और उसके पिता उसी दुकान पर थे साथ ही अन्य परिजन भी घर पर नही थे।खुशबू घर पर अकेली थी।जब परिजन घर लौटे तो खुशबू का खून से सना शव पड़ा देखा तो सन्न रह गए।तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना अलीनगर थाने को दी।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्राराधिकारी व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी प्राप्त की।
मृतिका की फाइल फोटो
एस पी ने इस संबंध में बताया की पुलिस इस हत्या को लेकर हर पहलू को ध्यान में रखकर तथ्य एकत्रित कर रही है जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।परिजनों के अनुसार खुशबू की शादी फरवरी में होनी तय थी।पुलिस इसको भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।