महिला सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित हुई
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चंदौली
आज 5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी, चंदौली की महिला मोर्चा की बैठक कैलाशपुरी में सभासद के आवास पर सम्पन्न हुई।
ज्ञात हो कि भाजपा संगठन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभाओं में महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया जाना है।
इसी क्रम में चंदौली के सभी विधानसभा में महिला मोर्चा सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि – ” नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू होने से लोकसभा की 543 सीटों में से 181 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी “। भाजपा सदैव महिला सशक्तीकरण की पक्षधर रही है।”
इनकी थी उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से काशीनाथ सिंह, सुषमा जायसवाल, सुषमा तिवारी, किरन शर्मा, ज्योति जायसवाल, गीता रानी गुप्ता, रीता निराला, प्रियंका तिवारी, निधि तिवारी, रेनू सिंह, पार्वती, रीना तिवारी,चरनजीत कौर, आराधना गुप्ता, सलोनी राठौर , निशा शर्मा, भारती यादव , गुड़िया सहित महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं ।