हड़ताल का मुद्दा पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार विधायक ने उठाई मांग
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
डीडीयू नगर। नगरपालिका में आउट सोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों के सात महीने से बकाया वेतन और सितंबर माह से अब तक पीएफ का पैसा कर्मचारियों के खाते में न डालने से कर्मचारियों द्वारा किए गए हड़ताल का मुद्दा मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया।क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से मिलकर रखा और अभिलंब कार्यवाही की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित को तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पड़ाव क्षेत्र में बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना,चंदौली स्थित कमलापति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइंस और कामर्श की पढ़ाई का प्रारंभ करने,राजकीय इंटर कॉलेज नियामताबाद में रुके कार्य को पूर्ण कराकर सत्र प्रारंभ करने की मांग मुख्यमंत्री जी से किया।सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक एलिवेटेड पुल को अविलंब स्वीकृत कर बनवाने ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी के अविलंब शुरुआत कराने का मांग किया।g