टीबी मुक्त होगा ग्राम पंचायत प्रधान निभाएंगे मुख्य भूमिका

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी 

चन्दौली
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में गुरुवार देर शाम टीबी मुक्त अभियान के तहत टीबी मुक्त पंचायत एवं फैमिली केयर गिवर संबंधित ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग का जनपद स्तर पर आयोजन किया गया| टीबी मुक्त भारत अभियान का लक्ष्य हासिल करने के लिए अब पंचायत को टीबी मुक्त करने के साथ साथ फैमिली केअर गिवर जिसमे टीबी मरीज के परिवार का ही सदस्य उसकी देख रेख के लिए सीएचओ द्वारा प्रत्येक हेल्थ न वेलनेस सेन्टर पर ही प्रशिक्षित किये जाएंगे।जिला पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर किए जा रहे प्रयास को गति देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया l ताकि क्षय रोग के उपचार का बेहतर अनुपालन होने से सुखद परिणाम मिलेंग| यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय ने दी| विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ0 सौरभ श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार एवं जिला समन्वयक पूजा राय ने प्रशिक्षण दिया| जिसमें एडीओ पंचायत, जनपद स्तरीय कोर्डिनेटर, एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचवी, बीसीपीएम, बीपीएम, एचईओ, एनएमएस ने प्रतिभाग किया। अब इन मास्टर ट्रेनरों द्वारा अपने अपने ब्लॉक में ग्राम प्रधानों व सीएचओ को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए हर क्षय रोगी के लिए उसके परिवार या करीबी लोगों में से ऐसे व्यक्ति को चिन्हित किया जाएगा जो क्षय रोगी की अच्छे से देखभाल करते हुए फैमिली केयर गिवर (प्राथमिक देखभाल कर्ता) की भूमिका निभाये। देखभाल कर्ता को क्षय रोगी के साथ अस्पताल जाना होगा|चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली पोषण,उपचार एवं साफ-सफाई से सबंधित जानकारी का अनुपालन तक का प्रशिक्षण देंगे|
डीपीसी पूजा राय ने बताया कि ग्राम प्रधान,आशा ,आंगनवाड़ी एवं सीएचओ की मदद से गांव के सभी लक्षणयुक्त मरीज की जांच करवा कर उन्हें समय से दवाई उपलब्ध कराई जा सकेl ताकि प्रधानमंत्री के लक्ष्य 2025 तक भारत टीबी संक्रामक बीमारी से मुक्त हो सके।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x